मध्यप्रदेश खेल सम्मान 2023: 26 खिलाड़ी सम्मानित, एक अवॉर्ड होल्ड
5 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश के 26 खिलाड़ियों को राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सारंग ने पुरस्कार प्रदान किए।
खेल विभाग ने विक्रम अवॉर्ड के लिए 12 नामों का चयन किया था। इनमें से एक अवॉर्ड पर्वतारोहण के क्षेत्र में भावना डेहरिया को दिया जाना था, लेकिन कोर्ट के स्टे के कारण इसे होल्ड कर दिया गया। इस अवॉर्ड पर पर्वतारोही मधुसूदन पाटीदार और मेघा परमार ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मेघा ने जबलपुर हाईकोर्ट में और मधुसूदन ने इंदौर हाईकोर्ट में केस किया था।
इंदौर हाईकोर्ट ने पर्वतारोहण अवॉर्ड पर स्टे दे दिया। भोपाल में समारोह शाम 5 बजे आयोजित होना था, लेकिन दोपहर 3 बजे कोर्ट से आदेश आ गया। मधुसूदन पाटीदार ने आदेश की कॉपी खेल विभाग को भेजी, जिसके बाद विभाग ने अवॉर्ड को होल्ड कर दिया।
मधुसूदन, मेघा और भावना – तीनों ने इस अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था। मधुसूदन ने 2017 में एवरेस्ट फतह किया था, जबकि मेघा और भावना ने 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी। खेल विभाग ने भावना को अवॉर्ड के लिए चुना था। विभाग ने 2021 से पर्वतारोहण के लिए विक्रम अवॉर्ड देना शुरू किया है। पूर्व में भगवान सिंह कुशवाह और रत्नेश पांडे को यह अवॉर्ड मिल चुका है। मधुसूदन का आवेदन पांच वर्ष की समयसीमा के बाद आया था, इसलिए उसे निरस्त कर दिया गया।