महाकाल में श्री अन्न का प्रसाद भी मिलेगा, दीपावली बाद शुरू होगी बिक्री
उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दीपावली के बाद से भक्तों को श्री अन्न (मिलेट्स) से बना हुआ लड्डू प्रसाद भी प्राप्त होगा। इस प्रसाद को रागी, गुड़, ड्रायफ्रूट और शुद्ध देसी घी से तैयार किया जाएगा और यह ₹400 प्रति किलो की दर से मंदिर काउंटरों पर उपलब्ध होगा।
फिलहाल मंदिर में प्रतिदिन 40 से 45 क्विंटल बेसन के लड्डू प्रसाद का निर्माण किया जा रहा है। अब मंदिर समिति ने भक्तों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए श्री अन्न से बने लड्डू प्रसाद की योजना शुरू की है।
प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि वर्तमान में भगवान महाकाल के भोग के रूप में देसी घी से बने बेसन के लड्डू प्रसाद का विक्रय ₹400 प्रति किलो की दर से किया जाता है। अब इसी दर पर श्री अन्न से बना नया प्रसाद भी उपलब्ध कराया जाएगा।
स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक लड्डू प्रसाद
यह नया लड्डू प्रसाद पूरी तरह से स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट होगा, जिसमें उपयोग होगा रागी (फिंगर मिलेट), गुड़, ड्रायफ्रूट और देसी घी का। इसका उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के महत्व से जोड़ना और दैनिक जीवन में इसके उपयोग को बढ़ावा देना है।
अन्नक्षेत्र में बनेगी नई इकाई
मंदिर समिति द्वारा वर्तमान में ग्राम चिंतामन स्थित श्री महाकालेश्वर वैदिक शोध संस्थान परिसर में प्रसाद निर्माण इकाई चलाई जा रही है जहाँ प्रतिदिन हजारों किलो लड्डू बनते हैं। लेकिन श्री अन्न के लड्डू निर्माण के लिए श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र में नई इकाई तैयार की जा रही है।
मिलेट्स लड्डू बनाने के लिए 2 हलवाई और 20 से अधिक कुशल कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो विशेष रूप से इस कार्य के लिए प्रशिक्षित होंगे।
मुख्यमंत्री की मंशा: आरोग्यता का संदेश जन-जन तक पहुंचे
मंदिर प्रबंधन समिति ने यह योजना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप बनाई है। उनका उद्देश्य है कि महाकाल के आंगन से देशभर में श्री अन्न के माध्यम से स्वास्थ्य का संदेश जन-जन तक पहुंचे और लोग अपने भोजन में मिलेट्स को शामिल करें।