मध्यप्रदेश में सड़कों के गारंटी पीरियड में मेंटेनेंस भी शामिल
16 जुलाई, मध्यप्रदेश: प्रदेश में पहली बार पीडब्ल्यूडी (PWD) और रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RDC) द्वारा बनाई गई सड़कों के गारंटी पीरियड में अब मेंटेनेंस को भी शामिल किया गया है। यह नई व्यवस्था केंद्र सरकार के सड़क मंत्रालय की तर्ज पर लागू की जा रही है।
अब 31 जुलाई तक सभी सड़कों का सर्वे कर उनकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे समय पर मरम्मत और देखभाल सुनिश्चित की जा सके।
बुधवार को PWD ने इंजीनियर-इन-चीफ (रोड एवं ब्रिज) और RDC के एमडी को दिशा-निर्देश (गाइडलाइन) जारी किए। इसके तहत दो तरह के कांट्रैक्ट मॉडल पर काम होगा:
1. STM कांट्रैक्ट (शॉर्ट टर्म मेंटेनेंस कांट्रैक्ट)
यह उन सड़कों पर लागू होगा जिन्हें चौड़ा या फिर से बनाया जाना है। इसमें निम्नलिखित कार्य होंगे:
- गड्ढा भराव
- प्वाइंट रिपेयर
- साइन बोर्ड लगाना
- रोड मार्किंग
- क्रैश बैरियर लगाना
- पुल-पुलिया की मरम्मत
2. PBMC कांट्रैक्ट (परफॉर्मेंस बेस्ड मेंटेनेंस कांट्रैक्ट)
यह उन सड़कों पर लागू होगा जिन्हें आगामी 3 से 5 वर्षों तक पुनः नहीं बनाया जाएगा। शुरुआती काम STM जैसा ही होगा, लेकिन रखरखाव प्रदर्शन आधारित होगा।
इस नई नीति से राज्य में सड़क गुणवत्ता बेहतर होगी और लंबे समय तक मरम्मत लागत को कम किया जा सकेगा। यह प्रदेश में बुनियादी ढांचे के प्रबंधन में सुधार लाने की दिशा में अहम कदम है।