मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025


मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

18 अगस्त 2025, जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भव्य समारोह जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आई 48 फाइनलिस्ट्स ने हिस्सा लिया।

मणिका को यह ताज मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने पहनाया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सौंदर्य, बुद्धिमत्ता और संस्कृति के विविध आयामों में परखा गया।

अब करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

अब मनिका नवंबर 2025 में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उनकी इस सफलता को राजस्थान के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है, और पूरे देश की निगाहें अब मणिका पर हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करें।

मनिका विश्वकर्मा का परिचय

मनिका का संबंध श्रीगंगानगर से है। उन्होंने मॉडलिंग और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में निरंतर मेहनत की है, और उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है।

प्रतियोगिता की झलकियां

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभा, प्रश्नोत्तर, पारंपरिक पहनावा और फिटनेस जैसे विभिन्न चरणों में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।

अब जब मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं, तो मनिका से देश को बड़ी उम्मीदें हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे