मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान


मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

8 जुलाई को, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' प्रदान किया। यह पुरस्कार पीएम मोदी को भारत-ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया।

यह पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार द्वारा दिया गया 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जब से उन्होंने मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभाला। प्रधानमंत्री मोदी इस समय ब्राजील के राजकीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने ब्राजीलिया में अल्वोराडा पैलेस (राष्ट्रपति निवास) में राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिलना 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर (1.70 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "फुटबॉल ब्राजील की आत्मा है, और क्रिकेट भारतीयों का जुनून है। चाहे गेंद बाउंड्री पार जाए या गोलपोस्ट में, 20 अरब डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं है।"

उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा दोनों देशों की प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने COP 30 बैठक के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई दी और रक्षा क्षेत्र में बढ़ते सहयोग को आपसी विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि दोनों देश अपनी रक्षा नीति को मजबूत करने की दिशा में काम करते रहेंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे