मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन, महिला हॉस्टल, अद्वैत लोक संग्रहालय और अस्पताल उन्नयन की स्वीकृति


मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन और अन्य प्रमुख योजनाओं को स्वीकृति

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन की वित्तीय वर्ष 2028-29 तक निरंतरता

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन कार्यक्रम को वित्तीय वर्ष 2028-29 तक जारी रखने की स्वीकृति दी है। इसमें राज्यांश ₹167.74 करोड़ और निकाय अंशदान ₹59.31 करोड़, कुल ₹227.05 करोड़ की राशि आगामी चार वर्षों (2025-2029) के लिए व्यय की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यों के लिए राशि का उपयोग किया जाएगा:

  • सेप्टिक टैंक से स्लज परिवहन हेतु डी-स्लजिंग वाहन
  • सीवर लाइन की सफाई हेतु उपकरण
  • ठोस अपशिष्ट संग्रहण और परिवहन हेतु वाहन
  • सफाई मित्रों हेतु व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE किट)

यह योजना 28 अगस्त 2012 को राज्य स्तर पर सभी नगरीय स्वच्छता गतिविधियों को एकीकृत करने हेतु प्रारंभ की गई थी।

औद्योगिक क्षेत्रों में वर्किंग वूमेन हॉस्टल निर्माण को स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश की महिला श्रमशक्ति भागीदारी दर बढ़ाने और कामकाजी जीवन को आसान बनाने के लिए ₹249.66 करोड़ की लागत से 4 औद्योगिक क्षेत्रों में 26 वर्किंग वूमेन हॉस्टलों के निर्माण को स्वीकृति दी है।

हॉस्टलों की स्थापना निम्नलिखित क्षेत्रों में होगी:

  • विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन
  • पीथमपुर सेक्टर 1 और 2, धार
  • मालनपुर घिरौंगी, भिंड
  • मंडीदीप, रायसेन

प्रत्येक हॉस्टल में 222 बेड की क्षमता होगी और कुल 5,572 बेड बनाए जाएंगे। इसमें आधुनिक सुविधाएं, भोजनालय, पार्किंग, फूड कोर्ट, सांस्कृतिक व मनोरंजन स्थल, बच्चों के लिए झूला घर आदि उपलब्ध होंगे। भोजन रियायती दर पर और बेड न्यूनतम किराये पर उपलब्ध होंगे।

अद्वैत लोक संग्रहालय के लिए ₹2195 करोड़ से अधिक की पुनरीक्षित स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने ओंकारेश्वर स्थित एकात्मधाम परियोजना के अंतर्गत "अद्वैत लोक" संग्रहालय के निर्माण हेतु ₹2195.54 करोड़ की पुनरीक्षित लागत को स्वीकृति दी है।

इस योजना में निम्न कार्य शामिल होंगे:

  • अद्वैत लोक संग्रहालय
  • आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान
  • अद्वैत निलयम
  • परियोजना सूचना केंद्र
  • शंकर सेतु
  • अभय घाट

इंदौर और रीवा के चिकित्सा संस्थानों के उन्नयन हेतु ₹1095 करोड़ की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने इंदौर और रीवा के चिकित्सा संस्थानों के उन्नयन के लिए ₹1095 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

  • इंदौर स्थित महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय परिसर में ₹773.07 करोड़ की लागत से नवीन अस्पताल भवन, मिनी ऑडिटोरियम, नर्सिंग हॉस्टल, पार्किंग और बाह्य विकास कार्य होंगे।
  • रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में ₹321.94 करोड़ की लागत से ओपीडी ब्लॉक, मेटरनिटी ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल आदि का निर्माण किया जाएगा।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे