कैबिनेट में वृंदावन ग्राम योजना को मंजूरी - 1 जुलाई 2025


कैबिनेट आज वृंदावन ग्राम योजना को देगी मंजूरी

1 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 1 जुलाई 2025वृंदावन ग्राम योजना के तहत विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी जाएगी। यह बैठक लगभग पंद्रह दिन बाद हो रही है क्योंकि पिछली बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा समीक्षा बैठक के चलते टाल दी गई थी।

वृंदावन ग्राम योजना का उद्देश्य

यह योजना जैविक खेती और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। चयनित गांवों में कम से कम 2000 की जनसंख्या और 500 से अधिक गोवंश होंगे। प्रत्येक विकासखंड में एक वृंदावन ग्राम विकसित किया जाएगा।

योजना के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में ₹100 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इससे ग्रामीणों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को अपनाने में मदद मिलेगी।

क्रियान्वयन और निगरानी

गांवों का चयन संबंधित मंत्रीगणों के परामर्श से जिलाधीश (कलेक्टर) करेंगे और जिला स्तरीय समितियां कार्यों की निगरानी करेंगी।

अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा

कैबिनेट बैठक में सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल को हाल ही में वाराणसी में हुई चार राज्यों की बैठक के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, सावन और भादों के धार्मिक आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी देंगे।

© 2025 मध्यप्रदेश सरकार




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे