मप्र को 200 नई मेडिकल सीटें, प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी


मप्र को 200 नई मेडिकल सीटें, प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी

25 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी। जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में उन्होंने श्योपुर और सिंगरौली के नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया। साथ ही दोनों कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए अनुमति भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।

मंत्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली से तैयार स्वास्थ्य सुधार योजनाओं को मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व रूप से लागू किया जा रहा है, जो अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन रहा है। उन्होंने वर्चुअल उद्घाटन के साथ ही एमबीबीएस प्रवेश के लिए राज्य सरकार को अनुमति पत्र भी सौंपा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों की अनुमति दी गई है और प्रवेश प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है। इस मौके पर बैतूल, पन्ना, धार और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज के लिए निवेशकों के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए।

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि देश में कुल 780 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें 1 लाख 70 हजार एमबीबीएस सीटें हैं। आगामी 5 वर्षों में 75 हजार अतिरिक्त यूजी-पीजी मेडिकल सीटें बढ़ाने का लक्ष्य है। नीट परीक्षा अब 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है, जिससे ग्रामीण बच्चे भी क्षेत्रीय भाषा में डॉक्टर बन सकते हैं। मध्यप्रदेश ने हिंदी माध्यम में भी एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 32 हो गए हैं। पिछले डेढ़ वर्षों में करीब 15 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई और तेजी से कार्य हो रहा है।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे