मध्यप्रदेश में एक लाख पदों की भर्ती एक समान परीक्षा से होगी – सीएम मोहन यादव का ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों के एक लाख पदों पर भर्ती अब एक समान परीक्षा (कॉमन एग्जाम) के जरिए की जाएगी। यह परीक्षा यूपीएससी की तर्ज पर होगी, जिससे चार-पांच श्रेणियों के पदों को एक साथ भरा जाएगा। इससे समय की बचत होगी और युवाओं को एकीकृत अवसर मिलेंगे।
371 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
यह घोषणा मुख्यमंत्री ने उज्जैन में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान की। उन्होंने कुल 371 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन किया, जिससे शहरी क्षेत्र में आधुनिक, समावेशी और नागरिक सुविधाओं से युक्त विकास को गति मिलेगी।
‘प्रतिकल्पा’ और ‘शिप्रा विहार’ का लोकार्पण
- ‘प्रतिकल्पा’ वाणिज्यिक सह आवासीय कॉम्प्लेक्स: लागत ₹68 करोड़
- ‘शिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर’: लागत ₹48 करोड़
इन योजनाओं से उज्जैन के अवसर क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
मंदिर परिसरों का होगा विस्तार
मुख्यमंत्री ने हरसिद्धि शक्तिपीठ और भूखी माता मंदिर के विस्तार की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 850 करोड़ रुपये की इंदौर-उज्जैन मेट्रो परियोजना धरातल पर उतरने वाली है, जिसकी योजना केंद्र सरकार को स्वीकृति हेतु भेज दी गई है।
विदेशी निवेश की संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने दुबई और स्पेन की यात्राओं के माध्यम से नए औद्योगिक निवेश लाने की संभावनाओं पर भरोसा जताया।
स्मार्ट सड़क और ट्रैफिक समाधान
₹16 करोड़ से विकसित एमआर-11 स्मार्ट रोड उज्जैन को इंदौर और देवास रोड से जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग बनेगा। यह 1.7 किमी लंबी और 45 मीटर चौड़ी सड़क हरियाली, स्ट्रीट लाइटिंग और सेंट्रल डिवाइडर जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। इससे ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।
शैक्षणिक अधोसंरचना में ऐतिहासिक निवेश
मुख्यमंत्री ने विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में ₹49.20 करोड़ की लागत से बनने वाली अध्ययनशालाओं, स्किल लैब्स, हॉस्टल और कंप्यूटर भवनों का भूमि पूजन किया।
साथ ही माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय और कालिदास कन्या महाविद्यालय में नए प्रयोगशालाओं, अतिरिक्त कक्षों और छात्रावासों का लोकार्पण किया गया, जो छात्राओं के लिए बड़ी सौगात है।