एमपी राइज-2025: रीजनल इंडस्ट्री, स्किल और एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव
18 जून को यह घोषणा की गई कि 27 जून को रतलाम के शहीद स्मारक मैदान में ‘रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव’ – एमपी राइज-2025 का आयोजन किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को राज्य की आर्थिक प्रगति का प्रमुख आधार मानते हुए यह आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश, कौशल विकास और स्वरोजगार को एक साथ संवर्धित करने का एक समग्र मंच प्रस्तुत करेगा। इस पहल से राज्य में समावेशी और सतत आर्थिक विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
राज्य में औद्योगिक बुनियादी ढाँचे के विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। तीन नए हवाई अड्डों के निर्माण के साथ अब मध्यप्रदेश में कुल आठ परिचालन एयरपोर्ट्स हो गए हैं। इंदौर मेट्रो सेवा ने यातायात प्रणाली को आधुनिक बनाया है, वहीं भोपाल मेट्रो के शीघ्र शुरू होने से राजधानी में सार्वजनिक परिवहन और अधिक मज़बूत होगा।
फ्लायओवर, औद्योगिक कॉरिडोर और राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों के विकास ने उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं प्रदान की हैं, जिससे निवेश को बढ़ावा मिला है।
कॉन्क्लेव के दौरान औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन, औद्योगिक पार्कों एवं कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा। विभागीय प्रतिनिधि और उद्योग जगत के लोग एमओयू के माध्यम से निवेश प्रस्तावों को क्रियान्वित करने की प्रतिबद्धता दर्शाएंगे।
इस अवसर पर चयनित युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिए जाएंगे और महिला उद्यमियों व ग्रामीण स्वरोजगार समूहों को प्रारंभिक पूंजी सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपनी व्यवसाय योजना को शीघ्र अमल में ला सकें।
कॉन्क्लेव में नवीनतम तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहियों से संवाद किया जाएगा।
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) और GI टैग प्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी में हर जिले के प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय नवाचार और गुणवत्ता को पहचान मिलेगी।
वन-टू-वन सत्रों में निजी क्षेत्र, तकनीकी संस्थान और वित्तीय समूह मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों से निवेश और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे।
रतलाम के बाद एमपी राइज-2025 कॉन्क्लेव छिंदवाड़ा, मुरैना और सतना में भी आयोजित किया जाएगा। इससे प्रदेश के प्रत्येक जिले को उसकी औद्योगिक पहचान के अनुसार विकास के समान अवसर प्राप्त होंगे।