MP TET 2024 ( SUBJECT-HINDI )


  • निम्‍नलिखित में से किस वाक्‍य में प्रश्‍न वाचक चिन्‍ह के साथ अवतरण चिन्‍ह का सही प्रयोग किया गया है?
    A) शिक्षक (चिल्‍लाते हुए) - सभी विद्यार्थी कहां भाग गए?
    B) ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?
    C) मुरलीधर (कृष्‍ण) कहा गए?
    D) न्‍यूटन के गति के नियम को और क्‍या कहा जाता है?
    सही उत्तर: B) ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?
  • निम्‍नलिखित प्रश्‍न में चार वाक्‍यों में तीन त्रुटिपूर्ण हैं। त्रुटिरहित वाक्‍य का चयन कीजिए?
    A) सुमन सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
    B) सुमन सप्रमाड सहित अपनी बात बताएगा।
    C) सुमन प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
    D) सुमन प्रमाड के साथ अपनी बात बताएगा।
    सही उत्तर: C) सुमन प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
  • निम्‍नलिखित प्रश्‍न में चार वाक्‍यों में तीन त्रुटिपूर्ण हैं। त्रुटिरहित वाक्‍य का चयन कीजिए?
    A) शिष्‍य, यौवनावस्‍था की बुराईयों से बचो।
    B) शिष्‍य,युबाकाल की बुराइयों से बचो।
    C) शिष्‍य,यौवन की बुराइयों से बचो।
    D) शिष्‍य, योवन अवस्‍था के समय की बुराइयों से बचो।
    सही उत्तर: C) शिष्‍य,यौवन की बुराइयों से बचो।
  • निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए?
    A) यदि परिश्रम करोगे तो सफल हो जाओगे।
    B) जो लड़का कमरे में बैठा है वो मेरा दोस्‍त है।
    C) प्रिय बोलो पर असत्‍य नहीं।
    D) सोहन ने भोजन किया।
    सही उत्तर: C) प्रिय बोलो पर असत्‍य नहीं।
  • निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए?
    A) माया पत्र लिखती है।
    B) जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा दोस्‍त है।
    C) प्रिय बोलो पर असत्‍य नहीं।
    D) सुमन ने भोजन किया।
    सही उत्तर: B) जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा दोस्‍त है।



  • पत्रिका

    ...
    Pratiyogita Nirdeshika December 2025
    और देखे
    ...
    Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
    और देखे
    ...
    Pratiyogita Nirdeshika November 2025
    और देखे
    ...
    Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
    और देखे