एमपीपीएससी की लिखित परीक्षाएँ अब मतगणना बाद

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपी पीएससी की परीक्षाओं MPPSC Exam पर लोकसभा चुनावों का काफी असर पड़ा है। अधिकारियों—कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी के कारण एमपी पीएससी को अपनी सभी प्रमुख परीक्षाएं टालनी पड़ी हैं। एमपीपीएससी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके अनुसार मई तक की परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं। हालांकि साक्षात्कारों के शेड्यूल में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम MPPSC Exam Schedule 2024 के अनुसार अधिकांश प्रमुख परीक्षाएं जून और जुलाई माह में आयोजित की जाएंगी। आयोग के अधिकारियों के अनुसार अधिकारियों— कर्मचारियों की चुनावों में ड्यूटी लगा दी गई है। इस कारण अहम परीक्षाएं आगे बढ़ानी पड़ी हैं। एमपी पीएससी ने लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम तय किए थे। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद इनमें परिवर्तन करना पड़ा। खास तौर पर मार्च, अप्रेल, मई और जून माह में आयोजित परीक्षाएं आगे बढ़ानी पड़ी हैं। आयोग ने सभी लिखित परीक्षाएं मतगणना तक टाल दी हैं। इस दौरान किसी भी विभाग में रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। सभी अहम लिखित परीक्षाएं काउंटिंग के बाद ही करवाने का फैसला लिया गया है। लेकिन साक्षात्कारों के कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एमपीपीएससी ने 15 अप्रैल के बाद की लिखित परीक्षाओं और साक्षात्कारों का शेड्यूल जारी किया है। आयोग द्वारा जारी किए गए इस शेड्यूल के अनुसार 5 जून तक कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, इस दौरान सिर्फ साक्षात्कार ही होंगे। 30 अप्रैल से 19 जून तक आधा दर्जन से ज्यादा साक्षात्कार रखे गए हैं। आयोग के अधिकारियों के अनुसार मार्च, अप्रेल, मई में होने वाली परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। लिखित परीक्षाएं टाल दी गई हैं लेकिन साक्षात्कार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लिए जा रहे हैं। अभी राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए साक्षात्कार चल रहे हैं।





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे