तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने भारत के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विश्वमंच पर स्थापित करने वाले भौतिक शास्त्री डॉ. सीवी रमन की कल्याणकारी खोज 'रमन प्रभाव' के सम्मान में मनाए जाने वाले "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" को सभी को बधाई दी। उन्होंने 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय परंपरागत ज्ञान एवं कौशल पर अनुसंधान, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित होने की बात कही।
Technical Education Minister Shri Parmar congratulated everyone on the "National Science Day" celebrated in honor of the beneficial discovery 'Raman Effect' of physicist Dr. CV Raman, who established India's scientific outlook on the world stage. He said that we are determined to promote research, research and innovation on Indian traditional knowledge and skills to fulfill the vision of a developed India by 2047.