नाटो का ऐलान: 2035 तक रक्षा खर्च जीडीपी का 5%


नाटो का ऐलान: 2035 तक रक्षा खर्च जीडीपी का 5%

ट्रम्प के दबाव के चलते नाटो का ऐलान: 2035 तक रक्षा खर्च जीडीपी का 5 प्रतिशत

25 जून को नाटो के नेताओं ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बाद अपने रक्षा खर्च में भारी वृद्धि करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने यह भी दोहराया कि किसी भी देश पर हमला पूरे नाटो पर हमला माना जाएगा।

2035 तक का लक्ष्य

सभी 32 सदस्य देशों ने घोषणा की कि वे 2035 तक अपनी जीडीपी का 5 प्रतिशत रक्षा और सुरक्षा पर खर्च करेंगे, जिसमें 3.5 प्रतिशत मुख्य रक्षा (सेना, हथियार) और 1.5 प्रतिशत साइबर सुरक्षा, पाइपलाइन संरक्षण और बुनियादी ढांचे पर खर्च किया जाएगा।

स्पेन की आपत्ति

हालांकि, स्पेन ने कहा कि वह कम खर्च करके भी अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी कर सकता है, जिस पर ट्रंप ने कड़ी आपत्ति जताई है।

ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने नाटो देशों को स्पष्ट कहा था कि यदि वे खर्च नहीं बढ़ाते हैं, तो अमेरिका उनकी रक्षा नहीं करेगा।

यूक्रेन को समर्थन

ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच 50 मिनट की मुलाकात में पैट्रियट मिसाइलें देने पर विचार किया गया, जो रूस के हमलों से बचाव में सहायक होंगी।

नए नाटो की ओर संकेत

फिनलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि अब एक संतुलित और अधिक जिम्मेदार यूरोपीय नाटो की शुरुआत हो रही है। फिनलैंड हाल ही में नाटो में शामिल हुआ है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे