नवोदय विद्यालयःटीजीटी और पीजीटी के 500 पदों पर वैकेंसी

नवोदय विद्यालय समिति (NVS), भोपाल की ओर से टीजीटी और पीजीटी के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • पीजीटी: संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, साथ में बीएड होना जरूरी है।
  • टीजीटी: बैचलर डिग्री, साथ में बीएड, CTET पास होना चाहिए।

आयु सीमा:

  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 साल तय की गई है।
  • एक्स एनवीएस टीचर के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है।
  • आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

सैलरी:

  • पीजीटी पदों पर: नॉर्मल स्टेशन - ₹35,750 प्रति महीना, हार्ड स्टेशन - ₹42,250 प्रति महीना।
  • टीजीटी पदों पर: नॉर्मल स्टेशन - ₹34,125 प्रति माह, हार्ड स्टेशन - ₹40,625 प्रति माह।

सिलेक्शन प्रोसेस:

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • इंटरव्यू

इंटरव्यू के लिए स्थान:

  • मध्य प्रदेश: जेएनवी, रातीबड़, भोपाल जिला
  • मध्य प्रदेश: जेएनवी, श्यामपुर, सीहोर जिला
  • छत्तीसगढ़: जेएनवी, माना कैंप, रायपुर जिला
  • ओडिशा: जेएनवी, मुंडाली, कटक जिला

ऐसे करें आवेदन :

  1. ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं।
  2. रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  3. जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  4. फॉर्म सबमिट करें।





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे