उज्जैन की नव्या तिवारी बनीं मध्यप्रदेश की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर


उज्जैन की नव्या तिवारी बनीं मध्यप्रदेश की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर

उज्जैन की 18 वर्षीय नव्या तिवारी का नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में पहली ही बार में चयन हुआ है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनेंगी। इस परीक्षा में पूरे देश से 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

जैसे ही 10 मई को नव्या के चयन की खबर आई, उनके उज्जैन स्थित घर पर जश्न का माहौल बन गया। नव्या ने बताया कि वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी से प्रेरित हैं और उनके जैसे देश की सेवा करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि NDA में लड़कियों की एंट्री कुछ साल पहले ही शुरू हुई थी और 'मुझे गर्व है कि मध्यप्रदेश से मेरा चयन हुआ।'

मध्यप्रदेश से इंटरव्यू में केवल नव्या का चयन

नव्या ने राजस्थान के सीकर स्थित प्रिंस सैनिक स्कूल से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की और 12वीं में 90% अंक प्राप्त किए।

सितंबर 2024 में उन्होंने NDA की परीक्षा दी थी। देशभर के लगभग 4 लाख उम्मीदवारों में से केवल 8000 ने रिटन एग्जाम पास किया। इसके बाद नव्या 6 से 10 जनवरी 2025 को बनारस में हुए 5 दिवसीय इंटरव्यू राउंड में शामिल हुईं, जहां से उनका चयन हुआ। मध्यप्रदेश से केवल नव्या ही इंटरव्यू में सिलेक्ट हुईं।

इंटरव्यू और मेडिकल प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट में नव्या को ऑल इंडिया रैंक 260 और गर्ल्स कैटेगरी में 27वीं रैंक मिली। अब नव्या 21 जून को पुणे स्थित NDA एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए रिपोर्ट करेंगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी से फ्लाइंग ऑफिसर बनकर देश की सेवा करेंगी।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे