एनसीटीई... 21 मई तक होंगे आईटीईपी के लिए आवेदन

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) के चौथे चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की। घोषणा के अनुसार, उच्च शिक्षण संस्थान (HEI) अब अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ncte.gov.in/ITEP के माध्यम से 22 अप्रैल से 21 मई तक शुरू कर सकते हैं, जिसकी समय सीमा रात 11.59 बजे तय की गई है। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) में दिए गए निर्देशों के अनुरूप है, जो शैक्षिक ढांचे के भीतर शिक्षक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। आईटीईपी कार्यक्रम प्रदान करने के इच्छुक एचईआई को एनसीटीई नियमों और मानदंडों का अनुपालन करना आवश्यक है। एचईआई के लिए चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) संशोधन विनियम, 2021 में उल्लिखित मानदंडों का पालन करेगी। मूल्यांकन मापदंडों में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) ग्रेड, राष्ट्रीय संस्थान जैसे कारक शामिल हैं। रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रेटिंग, संस्थागत अनुभव और परिचालन अवधि।





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे