भोपाल में बनेगा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का नया कैंपस


भोपाल में बनेगा गांधीनगर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का नया कैंपस

गुजरात के गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी (RRU) का नया कैंपस अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थापित किया जाएगा। राज्य कैबिनेट ने 1 जुलाई को इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) परिसर में आरआरयू का अस्थाई कैंपस प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही, आरजीपीवी के पास स्थित अतिरिक्त भूमि में से 10 एकड़ जमीन आरआरयू के स्थायी कैंपस के निर्माण के लिए हस्तांतरित की जाएगी।

मध्यप्रदेश सरकार इस रक्षा विश्वविद्यालय को संचालन के लिए प्रतिवर्ष ₹1.05 करोड़ की ग्रांट भी देगी। जब तक स्थाई भवन निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक आरजीपीवी में उपलब्ध भवनों में अस्थाई रूप से कक्षाएं और संचालन किया जाएगा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे