इंडियन एयरफोर्स एयरमैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी


 इंडियन एयरफोर्स की ओर से ग्रुप Y के तहत एयरमैन (01/2025) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गई है। आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो रही है। अंतिम तिथि 5 जून 2024 है। उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

यह भर्ती पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ एवं लद्दाख के सभी जिलों के लिए की जाएगी। रैली भर्ती का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में किया जायेगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 12वीं/ इंटरमीडिएट या समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ पास किया हो।
  • इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

आयु सीमा :

  • मेडिकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2004 से पहले और 02 January 2008 के बाद न हुआ हो।
  • मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष तय की गई है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान - मूल्य मात्र -50 रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका अक्टूबर-2025
और देखे
...
Partiyogita Nirdeshika October 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे