मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के युवा नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार 1 और 2 मार्च 2024 को आध्यात्मिक नगरी "महाकाल" में "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन" (आरआईसी उज्जैन) का आयोजन कर रही है।
दो दिवसीय कार्यक्रम उज्जैन-इंदौर रोड पर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। यह कॉन्क्लेव अमृत काल के दौरान राज्य की महत्वाकांक्षी विकास की रणनीति प्रस्तुत करेगा। विकासशील भारत 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण भविष्य के लिए तैयार है। मध्यप्रदेश ने सतत विकास और समृद्धि की दिशा में राष्ट्र के दृष्टिकोण के अनुरूप एक प्रक्षेप पथ की कल्पना की है।
Madhya Pradesh Government, under the youthful leadership of Chief Minister Dr. Mohan Yadav, is organizing “Regional Industry Conclave Ujjain” (RIC Ujjain) on 1st and 2nd March 2024 in the spiritual city “Mahakal”.
The two-day program is being organized at the Government Engineering College grounds located on Ujjain-Indore road. This conclave will present the ambitious development strategy of the state during the AmritKaal. Developing India is future ready with the vision of Developed India 2047. Madhya Pradesh has envisioned a trajectory in line with the nation's vision towards sustainable development and prosperity.