4 मार्च को मप्र के दो शहरों-जबलपुर और उज्जैन का चयन सिरीज 2.0 में किया गया है। सिरीज 2.0 के अंतर्गत देश के 18 शहरों का चयन हुआ है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर और उज्जैन शहर को CITIIS 2.0 में चुना गया है। इसकी घोषणा नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय ने की। इन दोनों शहरों में विकास कार्यों पर 125 करोड़ रुपये प्रति शहर के हिसाब से कुल 250 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Jabalpur and Ujjain cities of Madhya Pradesh have been selected in CITIIS 2.0. This was announced by the Union Urban Affairs Ministry in New Delhi on Monday. A total of Rs 250 crore will be spent on development works in these two cities at the rate of Rs 125 crore per city.