बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में जल संसाधन विभाग के माध्यम से वर्तमान में 41. 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा 8.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है, इस तरह कुल 50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित है। प्रदेश में निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं के पूर्ण होने पर सिंचाई क्षेत्र जल संसाधन विभाग का 23.66 लाख हेक्टेयर और नर्मदा घाटी विकास विभाग का 43. 21लाख हेक्टेयर बढ़ जाएगा। इन योजनाओं के आगामी 5 वर्ष में पूर्ण हो जाने पर प्रदेश की सिंचाई क्षमता 93 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हो जाएगा।
It was informed in the meeting that currently irrigation is being done in 41.10 lakh hectare area in the state through the Water Resources Department. Narmada Valley Development Department is irrigating 8.85 lakh hectare area, thus a total area of 50 lakh hectare is irrigated. After the completion of the irrigation schemes under construction in the state, the irrigation area of the Water Resources Department will increase by 23.66 lakh hectares and that of the Narmada Valley Development Department by 43.21 lakh hectares. If these schemes are completed in the next 5 years, the irrigation capacity of the state will exceed 93 lakh hectares.
BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA – Study Material-
2023 yearbook for 2024 exams E-Book Price only -50 Rs