एक देश, एक खेती, एक टीम से बनेगी बातः कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान


एक देश, एक खेती, एक टीम से बनेगी बातः कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 मई 2025 को ओडिशा के पुरी से शुरू किए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) का नेतृत्व कर रहे हैं। यह 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान 12 जून को समाप्त होगा। इसका उद्देश्य 16,000 कृषि वैज्ञानिकों और 2,170 इंटरडिसिप्लिनरी टीमों की सहायता से देश के 700 से अधिक जिलों में 1.5 करोड़ से ज्यादा किसानों तक पहुंच बनाकर वैज्ञानिक अनुसंधान और जमीनी स्तर की खेती के बीच की दूरी को कम करना है।

श्री चौहान ने कहा, "सरकार 'एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम' की भावना के साथ कार्य कर रही है। वैज्ञानिकों को प्रयोगशालाओं से निकलकर खेतों तक पहुंचना होगा। इस वर्ष गेहूं, धान, सोयाबीन, मूंगफली और मक्का का रिकॉर्ड उत्पादन हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है।"

उन्होंने 'प्रयोगशाला से खेत' तक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और राज्य विभागों, आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) और किसानों से वीकेएसए के प्रभाव को बढ़ाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

श्री चौहान ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण हेतु भारतीय कृषि में परिवर्तन लाने के लिए अनुकूली अनुसंधान, वैज्ञानिक-किसान जुड़ाव और तकनीकी सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे