3 अक्टूबर-पीएम इंटर्नशिप पोर्टल से सवा लाख बेरोजगार युवाओं 4 राज्यों में शुरू हुई ।

केंद्र सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने और उद्योगों-कंपनियों को प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए 3 अक्टूबर को पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया। अगले सप्ताह 12 अक्टूबर से इसमें युवा पंजीकरण करवा सकेंगे। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के इस प्लेटफॉर्म के जरिये इस साल दिसंबर तक सवा लाख युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू की जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान हर माह 5000 रुपए दिए जाएंगे जिसमें से 4500 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए कंपनी अपने CSR फंड से देगी। कंपनियां स्वैच्छिक रूप से इससे ज्यादा राशि भी दे सकती हैं। केंद्र सरकार की ओर से पंजीकृत युवाओं को 6000 रुपए एकमुश्त अलग से दिया जाएगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में इस योजना की घोषणा की थी। पायलट चरण के लिए कंपनियों को अपने इंटर्नशिप अवसरों को पंजीकृत करने के लिए 3 अक्टूबर से पोर्टल खोला गया और 111 कंपनियां इसमें शामिल हुई हैं। इनमें से तीन कंपनियों – महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलेम्बिक फार्मा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात में कुल 1077 इंटर्नशिप पद घोषित किए हैं। इन पदों पर अवसर के लिए आरक्षण के प्रावधान भी लागू होंगे। पहले बैच की इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी और सरकार 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर कंपनियां एक्सेस कर इंटर्नशिप के अवसर बताएंगी और बेरोजगार युवक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। अगले पांच साल में इस योजना से एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे