पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया, बोले- युद्ध नहीं, कूटनीति से हल


पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया, बोले- समस्याओं का हल कूटनीति से हो, युद्ध से नहीं

2 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना की राजधानी अक्रा पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का तीन दशकों बाद पहला घाना दौरा है। कोटोक्का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घाना के राष्ट्रपति जान द्रमानी महामा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया। उन्होंने कहा, “मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह सम्मान विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। यह पुरस्कार मैं हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, संस्कृति और भारत-घाना संबंधों को समर्पित करता हूं।”

भारत-घाना संबंधों को किया गया मजबूत

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में भारत-घाना व्यापार को दोगुना

मोदी ने कहा कि हम “एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा” के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे और आतंकवाद मानवता का दुश्मन

मोदी बोले - यह युद्ध का युग नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने और राष्ट्रपति महामा ने पश्चिम एशिया और यूरोप की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि “यह युद्ध का युग नहीं है।” समस्याओं का समाधान संवाद और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए।

ग्लोबल साउथ को लेकर मोदी का दृष्टिकोण

मोदी की यह यात्रा पांच देशों - घाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की आठ दिवसीय यात्रा का हिस्सा है। यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि यह ग्लोबल साउथ के साथ भारत के संबंध मजबूत करने का अवसर है।

अर्जेंटीना, नामीबिया और घाना जैसे देशों से ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी क्योंकि इन देशों के पास महत्वपूर्ण धातुओं का भंडार है।

त्रिनिदाद व टोबैगो और ब्राजील यात्रा

त्रिनिदाद व टोबैगो में भारतीय मूल के नागरिकों के साथ संबंधों को प्रगाढ़ किया जाएगा। यहां की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद विसेसर भारतीय मूल की हैं।

ब्राजील यात्रा में पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्ष इसमें शामिल नहीं होंगे, लेकिन ईरान, इंडोनेशिया, यूएई जैसे नए सदस्य और आमंत्रित राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

ब्रिक्स सम्मेलन के अगले दिन वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा के राजकीय अतिथि होंगे और ग्लोबल साउथ की समस्याओं पर संवाद करेंगे।

घाना में बच्चों द्वारा स्वागत

अक्रा में बच्चों ने “हरे रामा हरे कृष्णा” का पाठ किया और पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाए गए। भारतीय समुदाय ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया।

बाद में मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा - “अक्रा, घाना में उतरा। राष्ट्रपति महामा द्वारा किए गए स्वागत से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। दोनों देश साथ मिलकर सहयोग के नए रास्ते खोजने की उम्मीद कर रहे हैं।”





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे