नर्मदापुरम शाजापुर स्टेशन का पीएम आज वर्चुअली उद्घाटन किया।


नर्मदापुरम शाजापुर स्टेशन का पीएम आज वर्चुअली उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई, 2025 को देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन शामिल हैं- नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा। राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़ते हुए मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है। वंदे भारत और नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है, और इसका मंत्र है 'विकास भी, विरासत भी'।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मध्यप्रदेश के ओरछा स्टेशन पर भगवान राम की आभा का अहसास होगा।" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से जुड़कर कहा, "यह बदलते भारत का प्रतीक है। भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे। मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है।"

सीएम ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री ने भारत की ताकत दिखा दी है। यह मोदी जी की कूटनीति का नतीजा है कि पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं भी समर्थन नहीं मिला। पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों का मकसद देश में दंगे भड़काना था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट रहा। यह लोकतंत्र की जीत है और मोदी जी में विश्वास की जीत है।"

हाईमास्ट लाइट, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, रैंप

इन 103 अमृत स्टेशन को एबीएसएस के तहत 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। मध्यप्रदेश के 6 स्टेशनों पर 86 करोड़ रुपए की लागत से हाईमास्ट लाइटिंग, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इसके अलावा, प्लेटफार्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले भी लगाए गए हैं। इन स्टेशनों पर मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर, राजस्थान से वर्चुअली देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत "राम राम" कहकर की। पीएम मोदी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे