प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में पीएम मित्रा पार्क व महिला सशक्तिकरण योजनाएं शुरू करेंगे


प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में पीएम मित्रा पार्क व महिला सशक्तिकरण योजनाएं शुरू करेंगे

17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। वह सीधे इंदौर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से धार जिले के भैसोला कार्यक्रम स्थल जाएंगे। इस दौरान वे प्रदेश और देश को 8 महत्वपूर्ण सौगातें देंगे।

मुख्य कार्यक्रम और घोषणाएं:

  • धार जिले में देश का पहला पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास
  • राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का मध्यप्रदेश से शुभारंभ
  • पीएम मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) की राशि का लाभार्थी महिलाओं को ट्रांसफर
  • स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत
  • सुमन सखी चैटबॉट सेवा की शुरुआत
  • आदि कर्मयोगी अभियानआदि सेवा पर्व का शुभारंभ
  • "एक बगिया मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौध वितरण
  • सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड का वितरण

पीएम मित्रा पार्क का प्रभाव:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बदनावर में बनने वाला पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क कपास उद्योग को नई ऊंचाई देगा और 6 लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। धार, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन और बड़वानी जैसे कपास उत्पादक जिलों को इससे विशेष लाभ मिलेगा।

राजनीतिक टिप्पणी:

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र से केवल वोट लिए, लेकिन भाजपा इस क्षेत्र को विकास की नई पहचान दे रही है। टेक्सटाइल पार्क से नए उद्यमियों और किसानों को बड़े अवसर मिलेंगे।

तैयारियां जोरों पर:

17 सितंबर को भैसोला में होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन मंत्री हितानंद सहित अन्य नेता स्थल का निरीक्षण करेंगे।

यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी अपना जन्मदिन मध्यप्रदेश में मना रहे हैं। इससे पहले 2022 में वे कूनो नेशनल पार्क आए थे, जहां उन्होंने चीतों को बसाया था।

आधिकारिक वेबसाइट: https://mp.gov.in




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे