प्रधानमंत्री मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड


प्रधानमंत्री मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 4 अगस्त को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' पहल ने 'एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे अधिक पंजीकरण' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त किया है।

अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण हुए। इस पहल के तहत प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं। इसका उद्देश्य परीक्षा के मौसम को सकारात्मकता, तैयारी और उद्देश्यपूर्ण सीखने के उत्सव में बदलना है, जिससे परीक्षाएं तनाव नहीं बल्कि प्रोत्साहन का समय बनें।

एक औपचारिक कार्यक्रम में, जहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' ने तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर परीक्षा के प्रति राष्ट्रीय दृष्टिकोण को पुनर्परिभाषित किया है।

2025 में आयोजित इसके आठवें संस्करण को सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर कुल 21 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे