छठी बार स्थिर रहीं पीपीएफ और सुकन्या योजना की ब्याज दरें - Q2FY26


पीपीएफ, सुकन्या जैसी स्कीम की दरें छठी बार नहीं बदलीं

जुलाई-सितंबर 2025 के लिए कोई बदलाव नहीं

सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 (Q2FY26) तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार छठी तिमाही है जब इन योजनाओं की ब्याज दरें स्थिर रखी गई हैं।

30 जून 2025 को वित्त मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी गई। इससे पहले भी अप्रैल-जून 2025, जनवरी-मार्च 2025, अक्टूबर-दिसंबर 2024, जुलाई-सितंबर 2024, और अप्रैल-जून 2024 में दरें अपरिवर्तित रही थीं।

वर्तमान ब्याज दरें

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 7.1%
  • सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2%
  • सभी योजनाओं की ब्याज दर रेंज: 4% से 8.2%

समीक्षा प्रक्रिया और पृष्ठभूमि

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की प्रत्येक तिमाही में समीक्षा की जाती है। पिछली बार दिसंबर 2023 में इनमें बदलाव किया गया था। ब्याज दरों को निर्धारित करने में देश की महंगाई दर और सरकारी बॉन्ड यील्ड

श्यामला गोपीनाथ समिति द्वारा सुझाए गए फॉर्मूले के अनुसार, इन योजनाओं की ब्याज दरें समान अवधि वाले सरकारी बॉन्ड की यील्ड से 0.25% से 1.00% अधिक होनी चाहिए।

भारत की अर्थव्यवस्था में भूमिका

स्मॉल सेविंग स्कीम भारत में घरों की बचत का एक प्रमुख साधन हैं। इन योजनाओं में कुल 12 प्रकार के निवेश साधन शामिल हैं। इनसे प्राप्त राशि नेशनल स्मॉल सेविंग्स फंड (NSSF) में जमा की जाती है, जो सरकारी वित्तीय घाटे की पूर्ति में सहायता करता है।

© 2025 भारत सरकार - वित्त मंत्रालय




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे