5 जून को अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह


5 जून को अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या में राम मंदिर परिसर में 5 जून 2024 को विभिन्न देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन रामभक्त हनुमान, भगवान गणेश, सूर्य देव, माता जगदंबा, मां अन्नपूर्णा और भगवान शिव की मूर्तियों की स्थापना वैदिक विधियों के अनुसार की जाएगी।

इस शुभ अवसर की शुरुआत 3 जून से होगी, जिसमें वैदिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ होंगे। यह आयोजन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसे प्राण प्रतिष्ठा पार्ट-2 के रूप में देखा जा रहा है।

इससे पहले जनवरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी, और अब यह दूसरा चरण है, जिसमें परकोटे में निर्मित मंदिरों में अन्य देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित की जाएँगी।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी देवी-देवताओं को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। वहीं, राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की मूर्तियाँ पहले से ही प्रतिष्ठित की जा चुकी हैं। भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना भी शीघ्र ही की जाएगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे