11 जिलों में होगा श्रीअन्न कोदो-कुटकी का उपार्जन
खरीफ वर्ष 2025 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्रीअन्न (कोदो और कुटकी) का एमएसपी (MSP) पर उपार्जन किया जाएगा। कुटकी के लिए समर्थन मूल्य ₹3500 प्रति क्विंटल और कोदो के लिए ₹2500 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। कुल लगभग 30 हजार मीट्रिक टन श्रीअन्न का उपार्जन किया जाएगा।
यह निर्णय 14 अक्टूबरडॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। यह पहली बार होगा जब राज्य सरकार द्वारा कोदो-कुटकी की फसल का एमएसपी पर उपार्जन किया जाएगा।
इन 11 जिलों में होगा उपार्जन
- जबलपुर
- कटनी
- मण्डला
- डिंडोरी
- छिंदवाड़ा
- शहडोल
- अनूपपुर
- उमरिया
- रीवा
- सीधी
- सिंगरौली
अन्य जिलों से मांग आने पर वहां के किसानों से भी उपार्जन पर विचार किया जाएगा।
उपार्जन का कार्य श्रीअन्न कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (श्रीअन्न फेडरेशन) द्वारा किया जाएगा। इसके लिए श्रीअन्न फेडरेशन को ₹80 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण राज्य के मूल्य स्थिरीकरण कोष से प्रदान किया जाएगा।
किसानों को प्रोत्साहन राशि ₹1000 प्रति क्विंटल की दर से DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना
राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2025 में सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है, जिसे भारत सरकार की Price Deficiency Payment Scheme के तहत क्रियान्वित किया जाएगा।
सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक राज्य की अधिसूचित मंडियों में किया जा सकेगा।
विक्रय की तारीख से पिछले 14 दिनों के मंडी मूल्य के Weighted Average के आधार पर मॉडल रेट तय किया जाएगा। एमएसपी ₹5238 और मॉडल रेट के अंतर की राशि किसानों के पंजीकृत बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।