प्रो. सचिन चतुर्वेदी बने नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं नीति चिंतक प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने 21 मई को नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अंतरिम कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
सभी ने प्रो. चतुर्वेदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में प्रो. चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय के ध्येय वाक्य "अनो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः" का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमें शाश्वत मूल्यों से जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि नालंदा हमेशा से एक खुली और समावेशी बौद्धिक परंपरा का प्रतीक रहा है, जो वैश्विक दृष्टिकोण और भारतीय विद्वत्ता की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय ने एक विशिष्ट शैक्षणिक पहचान बनाई है।
प्रो. चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री की नालंदा यात्रा का भी उल्लेख किया और कहा कि इस यात्रा ने विश्वविद्यालय की भावी दिशा को नई ऊर्जा प्रदान की है। उन्होंने अपने नए दायित्व को गौरवपूर्ण और सौभाग्यपूर्ण बताया और नालंदा के पुनरुत्थान में योगदान को सम्मान की बात कहा।