पंजाब के उद्योगपति मप्र में ₹15,606 करोड़ निवेश को तैयार - 20,000 रोजगार संभावित


पंजाब के उद्योगपति मप्र में ₹15,606 करोड़ लगाने को तैयार, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

पंजाब के लुधियाना में 7 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्य प्रदेश में निवेश के लिए ₹15,606 करोड़ के प्रस्ताव आए। यदि ये प्रस्ताव धरातल पर उतरते हैं, तो प्रदेश में लगभग 20,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लुधियाना में 15 बड़े उद्योगपतियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और 400 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया।

सीएम ने कहा, “आपने लुधियाना को भारत का मैनचेस्टर बना दिया है। अब मध्य प्रदेश को अपना दूसरा घर बनाइए। सरकार आपकी राह आसान करेगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि टेक्सटाइल उद्योग में श्रमिकों के वेतन में राज्य सरकार ₹5,000 की अतिरिक्त सहायता दे रही है, जिससे मप्र उद्योगों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनता जा रहा है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे