क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 54 संस्थान शामिल


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 54 संस्थान शामिल

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2026 की सूची जारी कर दी गई है। इस बार भारत ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। रैंकिंग में 106 देशों की 1500 से अधिक यूनिवर्सिटीज को स्थान मिला है, जिनमें भारत के कुल 54 शिक्षा संस्थान भी शामिल हैं।

साल 2015 में भारत के केवल 11 संस्थानों को इस सूची में जगह मिली थी, लेकिन 2026 में यह संख्या बढ़कर 54 हो गई है। अमेरिका, इंग्लैंड और चीन के बाद QS रैंकिंग में सबसे अधिक संस्थान भारत के हैं।

आईआईटी दिल्ली ने किया शानदार प्रदर्शन

आईआईटी दिल्ली ने इस बार 123वें स्थान पर रहते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जबकि पिछले वर्ष इसका स्थान 150वां था। यह टॉप 150 यूनिवर्सिटी की सूची में शामिल दो भारतीय संस्थानों में से एक है।

आईआईटी बॉम्बे टॉप 150 में शामिल

आईआईटी बॉम्बे ने 129वें स्थान पर जगह बनाई है, जबकि पिछले वर्ष इसका स्थान 118वां था। हालांकि रैंकिंग में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन यह अब भी टॉप 150 में बना हुआ है।

आईआईटी मद्रास ने टॉप 200 में बनाई जगह

इस बार आईआईटी मद्रास ने 180वें स्थान के साथ पहली बार टॉप 200 में जगह बनाई है। पिछले वर्ष इसका स्थान 227वां था, जो इस बार काफी बेहतर हुआ है।

QS रैंकिंग में भारत की मजबूत उपस्थिति

भारत की QS रैंकिंग में उपस्थिति लगातार बेहतर हो रही है। वर्ष 2024 और 2025 में 46-46 संस्थान शामिल थे, जबकि 2026 में यह संख्या बढ़कर 54 हो गई है। यह भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली की प्रगति को दर्शाता है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे