रायपुर बनेगा भारत का पहला एआई स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन


रायपुर बनेगा भारत का पहला एआई स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन

28 मई को छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) स्थापित होने की घोषणा की गई। इस परियोजना को रैकबैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया जाएगा, जिसमें लगभग ₹1000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

करीब 6 एकड़ में बनने वाले इस हाई-टेक एआई ज़ोन में 1.5 लाख वर्ग फीट का अत्याधुनिक डेटा सेंटर होगा। यह ज़ोन पूरी तरह से कंप्यूटर, इंटरनेट और एआई तकनीक पर केंद्रित रहेगा। भविष्य में इसमें चार और हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर्स जोड़े जाएंगे, जिनकी कुल क्षमता 80 मेगावाट होगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल को ‘नवा छत्तीसगढ़ की नई शुरुआत’ बताया और कहा कि यह परियोजना राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय तकनीकी मानचित्र पर प्रमुखता दिलाएगी।

रैकबैंक के सीईओ नरेंद्र सेन ने बताया कि डेटा सेंटर में आईटी इंजीनियर, डेटा विशेषज्ञ, नेटवर्क मैनेजर और साइबर सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। कंपनी स्थानीय आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करेगी।

यह डेटा सेंटर ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुरूप होगा। इसमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग किया जाएगा, जिससे यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल बनेगी।

इस परियोजना से न केवल रायपुर, बल्कि कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बिलासपुर जैसे जिलों के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। उन्हें अब बड़े शहरों या विदेश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई और मेटा जैसी वैश्विक कंपनियां यहां से अपने एआई सिस्टम्स संचालित करेंगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे