कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम अब 'बेंगलुरु दक्षिण


कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम अब 'बेंगलुरु दक्षिण'

22 मई को कर्नाटक मंत्रिमंडल ने रामनगर जिले का नाम बदलकर 'बेंगलुरु दक्षिण' रखने को मंजूरी दे दी। यह जिला बेंगलुरु शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है और रामनगर ही जिला मुख्यालय बना रहेगा।

इस जिले में मगदी, कनकपुरा, चन्नपटना और हरोहल्ली तालुका शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "हमने नियमों, अधिनियमों और संशोधनों की जांच की है। रामनगर मूल रूप से बेंगलुरु जिले का ही हिस्सा था। आज मंत्रिमंडल में इसका नाम बदलकर 'बेंगलुरु दक्षिण' करने का निर्णय लिया गया।"

उन्होंने कहा कि यह उनके गृह जिले के लिए गौरव की बात है। साथ ही स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार का इस पर कोई अधिकार नहीं है और केवल सूचना देना अनिवार्य था।

उल्लेखनीय है कि रामनगर जिले का गठन अगस्त 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी की जेडीएस-बीजेपी गठबंधन सरकार के दौरान हुआ था। कुमारस्वामी ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर राज्य सरकार नाम बदलने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगी तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे