18 नवंबर को पहली बार देशभर के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों की रेटिंग की गई है। इसमें कॉलेजों और उनसे संबद्ध अस्पतालों की शिक्षा व उपचार की गुणवत्ता सामने आएगी। इसका पहला लाभ तो कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को मिलेगा।ऐसे में वह उपचार के लिए अच्छे कॉलेज के अस्पताल में जा सकेंगे। रेटिंग करवाने का उद्देश्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों की गुणवत्ता इस पैथी में समृद्ध जर्मनी और अन्य देशों के बराबर लाना है। राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग ने निजी एजेंसी से देशभर के 213 होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों की रेटिंग कराई है। इसमें पांच वर्ष पहले तक खुले कॉलेजों को शामिल किया गया है। इसके बाद खुलने वाले 76 कॉलेजों को छोड़ दिया गया है। रेटिंग के परिणाम इसी सप्ताह जारी होने वाले हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पांच श्रेणी में रेटिंग की गई है। इनमें ए प्लस, ए.बी. प्लस, बी और सी श्रेणी शामिल है। 13 बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया है। रेटिंग एप्लस 80 प्रतिशत से ज्यादा ए 80 से 70 प्रतिशत, बी प्लस 70 से 60 प्रतिशत, बी. 60 से 50 प्रतिशत, सी. 50 प्रतिशत के नीचे।
p>प्रतियोगिता निर्देशिका–मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए खरीदे-2024 की परीक्षाओं हेतु 2025 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु
BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA – Study Material-
2023 yearbook for 2024 exams E-Book Price only -50 Rs
Buy pratiyogitanirdeshika – Study Material
MPPSC – Assistant Professor Exam Price Only – Rs250.