भोपाल में रेडीमेड गारमेंट पार्क और इंदौर में प्लग-एन-प्ले कॉम्प्लेक्स


भोपाल में रेडीमेड गारमेंट पार्क और इंदौर में प्लग-एन-प्ले कॉम्प्लेक्स

19 मई को मध्यप्रदेश सरकार ने टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। भोपाल के सतगढ़ी में रेडीमेड गारमेंट पार्क और इंदौर के परदेशीपुरा में प्लग-एन-प्ले गारमेंट कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है।

भोपाल प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें:

  • कोलार रोड स्थित सतगढ़ी में 61 हेक्टेयर क्षेत्र में MPIDC द्वारा गारमेंट पार्क प्रस्तावित।
  • पार्क से मुख्य सड़क तक 2.2 किमी की फोर लेन एप्रोच रोड, जिसकी लागत ₹20 करोड़ होगी।
  • NH-46 और एयरपोर्ट के पास होने के कारण निवेशकों की रुचि बढ़ी है।
  • कोलकाता और दक्षिण भारत के निर्माता निवेश को तैयार हैं।
  • मुख्यमंत्री 27 मई को लुधियाना में टेक्सटाइल कंपनियों से चर्चा करेंगे।

इंदौर प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें:

  • परदेशीपुरा स्थित गारमेंट पार्क के अनुपयोगी हिस्से पर बहुमंजिला प्लग-एन-प्ले कॉम्प्लेक्स बनेगा।
  • ₹154 करोड़ की लागत से चार ब्लॉक बनेंगे।
  • कुल 184 यूनिट्स को 1500 से 3300 वर्गफीट के प्लॉट दिए जाएंगे।
  • सभी सुविधाएं MPIDC द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकास की योजना:

‘मध्यप्रदेश मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025’ तैयार कर लिया गया है। यह 20 मई को कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। अधिनियम पास होते ही:

  • भोपाल और इंदौर के लिए अलग-अलग मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग कमेटी (MPC) और मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MRDA) का गठन होगा।
  • ये संस्थाएं सभी विकास कार्यों में समन्वय करेंगी और योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगी।
  • अथॉरिटी लैंड बैंक का प्रबंधन करेगी जिससे टाउनशिप और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को जमीन मिल सके।

मेट्रो रीजन विकास के मुख्य 3 बिंदु:

  1. उद्योग और परिवहन: भोपाल में मंडीदीप और अचारपुरा को जोड़कर नया औ




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे