9 सितंबर- GST परिषद की 54वीं बैठक की सिफारिशें ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई, जिससे इलाज की लागत कम होगी. नमकीन और कुछ स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 12% की गई है. वहीं, कार सीट्स पर टैक्स बढ़ाकर 28% कर दिया गया है. स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी दर घटाने के लिए एक GoM का गठन किया गया है. बता दें कि धार्मिक पर्यटन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Services) लेने पर 18 फीसदी की बजाय केवल 5 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की दर कम करने, ₹2,000 से अधिक के ऑनलाइन भुगतान पर कर लगाने पर भी चर्चा की गयी. जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेस संग्रह पर भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि मार्च 2026 तक कुल सेस संग्रह ₹8.66 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। ऋण भुगतान के बाद, लगभग ₹40,000 करोड़ का अधिशेष बचने का अनुमान है। 1 अक्टूबर से बिजनेस-टू-कस्टमर (B2C) जीएसटी इनवॉइसिंग प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे कराधान प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुधार आएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शैक्षणिक संस्थाओं को रिसर्च के लिए मिलने वाले अनुदान पर जीएसटी का मसला फिलहाल फिटमेंट कमेटी को भेज दिया गया है. कमेटी रिपोर्ट के बाद जीएसटी काउंसिल इस पर फैसला लेगी।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे