नवोदय विद्यालय में 1377 पदों पर भर्ती

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। इस भर्ती के लिए पहले आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई तक अप्लाय कर सकते हैं।

नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navoday.gov.in या exams.nta.ac.in/NVS पर जाकर करना होगा। फॉर्म में करेक्शन नौ मई से 11 मई के बीच किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • महिला स्टाफ नर्स: 121 पद
  • सहायक अनुभाग अधिकारी: 5 पद
  • ऑडिट असिस्टेंट: 12 पद
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 4 पद
  • कानूनी सहायक: 1 पद
  • स्टेनोग्राफर: 23 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर: 2 पद
  • कैटरिंग सुपरवाइजर: 78 पद
  • जूनियर सचिवालय सहायक: 381 पद
  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर: 128 पद
  • लैब अटेंडेंट: 161 पद
  • मेस हेल्पर: 442 पद
  • एमटीएस: 19 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री, मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स की डिग्री।

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार 18 से 40 साल के बीच तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

फीस :

  • महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए 500 रुपए फीस तय की गई है।
  • अन्य सभी पदों के लिए फीस 1000 रुपए है।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपए है।

सैलरी :

35400-112400 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कॉम्पिटिटिव एग्जाम
  • इंटरव्यू राउंड
  • ट्रेड/स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों को परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइटgov.in पर जाएं।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा के अंतर्गत पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक (महिला) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सीमित सीधी भर्ती हेतु संयुक्त चयन परीक्षा- मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे