यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 500 पदों पर भर्ती


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 500 पदों पर भर्ती

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर के 25 राज्यों में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार गवर्नमेंट अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in या NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

ग्रेजुएशन की डिग्री।

आयु सीमा:

20- 28 साल।

अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।

ओबीसी को 3 साल की छूट और दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी।

स्टाइपेंड:

15000 रुपए प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस:

रिटन एग्जाम के बेसिस पर।

फीस :

जनरल, ओबीसी : 800 रुपए

महिला : 600 रुपए

एससी/एसटी : 600 रुपए

दिव्यांग : 400 रुपए

एग्जाम पैटर्न:

इसमें 100 अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

ये प्रश्न जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वॉन्टिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड व कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित होंगे। हर सेक्शन में 25 मार्क्स के 50 प्रश्न होंगे।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स:

10वीं की मार्कशीट

12वीं की मार्कशीट

ग्रेजुएशन/ डिग्री/ डिप्लोमा

उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर

जाति प्रमाण पत्र

उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

आधार कार्ड

ऐसे करें आवेदन:

ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

Click here for New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

अन्य जानकारी अपलोड करें।

इसके बाद फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।

फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।

फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे