सचिन तेंदुलकर बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ब्रांड एम्बेसडर
सचिन तेंदुलकर बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ब्रांड एम्बेसडर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट ने 18 जून को महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब खेल प्रेमियों को रेडिट कम्यूनिटी के माध्यम से तेंदुलकर से जुड़ने के विशेष अवसर मिलेंगे।
तेंदुलकर अपने आधिकारिक रेडिट प्रोफाइल के माध्यम से व्यक्तिगत विचार, मैचों की जानकारी और विशेष सामग्री साझा करेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में तेंदुलकर भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य बाज़ारों में भी रेडिट के प्रचार अभियानों का हिस्सा बनेंगे।
रेडिट के साथ अपने जुड़ाव को लेकर तेंदुलकर ने कहा, “मेरे लिए क्रिकेट हमेशा मैदान पर और मैदान के बाहर लोगों से जुड़ाव का जरिया रहा है। रेडिट में जो बात मुझे सबसे खास लगी, वह है इसका जुनून जो इसकी कम्यूनिटी को एक साथ जोड़ता है।”