मोबाइल चोरी और साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए 'संचार साथी' ऐप लॉन्च


संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 17 जनवरी को 'संचार साथी' ऐप के साथ राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 का भी उद्घाटन किया। संचार साथी ऐप की मदद से कोई भी यूजर मोबाइल फोन की चोरी से लेकर साइबर फ्रॉड तक की शिकायत अपने मोबाइल फोन से कर सकेगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ऐप की मदद से ग्राहक अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शन की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। कई बार ग्राहकों को यह जानकारी नहीं होती कि उनके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन सक्रिय हैं। यह सुविधा अनधिकृत मोबाइल कनेक्शन पर रोक लगाएगी। ऐप के जरिए मोबाइल हैंडसेट की प्रमाणिकता की भी आसानी से जांच की जा सकेगी। इसके साथ ही संदिग्ध कॉल और एसएमएस की शिकायत भी की जा सकती है।





पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे