LIC के एडिशनल MD होंगे सतपाल भानु: पूरी प्रोफाइल


LIC के एडिशनल MD होंगे सतपाल भानु: पूरी प्रोफाइल

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने फाइनेंशियल डिपार्टमेंट की मंजूरी के बाद 8 जून को सतपाल भानु को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO का एडिशनल इनचार्ज अपॉइंट करने की घोषणा की है।

LIC ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वे अपॉइंटमेंट की तारीख से लेकर तीन महीने तक यानी 7 सितंबर 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। अप्रैल 2023 में सिद्धार्थ मोहंती को फर्म के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

सतपाल भानु बिजनेस-मार्केटिंग के सीनियर एसोसिएट के तौर पर भी रहे। वे जोनल मैनेजर (सेंट्रल जोन) और जोनल ट्रेनिंग सेंटर हेड भी रहे। इसके साथ ही लंबे समय तक नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी और इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के मेम्बर रहे।

वे LIC बोर्ड बांग्लादेश के भी सदस्य हैं और LIC गोल्डन जुबली फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं। उनके काम के लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में 'हिमाचल गौरव' का अवॉर्ड मिला।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे