एसबीआई क्लर्क रिजल्ट और सेंट्रल बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2025


एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) मेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। परिणाम SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें सफल माना जाएगा।

पहले लद्दाख के लिए रिजल्ट जारी

लेह और कारगिल घाटी सहित लद्दाख (UT) के लिए परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों का रिजल्ट भी जल्द घोषित किया जाएगा।

मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

  • sbi.co.in वेबसाइट पर जाएं।
  • "Current Openings" सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • "Main Exam Result" लिंक पर क्लिक करें।
  • PDF फॉर्मेट में खुलने वाले दस्तावेज़ में अपना रोल नंबर चेक करें।

अंतिम चरण: लोकल लैंग्वेज टेस्ट

जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test) देना होगा। इसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही अंतिम नियुक्ति मिलेगी।

राज्यवार पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत देशभर के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश (1894), मध्य प्रदेश (1317), बिहार (1111), राजस्थान (445), महाराष्ट्र (1163), पश्चिम बंगाल (1254), गुजरात (1073) आदि में कुल 13,735 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 4500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून है। केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। पात्रता के अनुसार आवेदक का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे