शुभमन गिल का इंग्लैंड में ऐतिहासिक दोहरा शतक
23 साल बाद किसी भारतीय का इंग्लैंड की ज़मीन पर दोहरा शतक
3 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया।
टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। एजबेस्टन, बर्मिंघम में गिल ने अपने टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी खेली।
उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 387 गेंदों में 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस ऐतिहासिक पारी के दौरान शुभमन गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा।