महिलाओं के लिए दक्षिण भारतीय शहर सबसे सुरक्षित, बेंगलुरू टाप पर


महिलाओं के लिए दक्षिण भारतीय शहर सबसे सुरक्षित, बेंगलुरू टाप पर
   

2024 में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट जारी किया गया है. इस लिस्ट में बेगलुरु टॉप पर रहा. चैन्नई और मुंबई ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, मगर दिल्ली पुणे का रैंक चिंताजनक है.


   

बेंगलुरू: कामकाजी महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर

   

2024 के रिपोर्ट के अनुसार कामकाजी महिलाओं के लिए बेंगलुरू देश का सबसे सुरक्षित शहर है. चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. ये शहर महिला पेशेवरों के लिए एक समावेशी, सुरक्षित और अनुकूलनीय वातावरण प्रदान करता है. सुरक्षित शहरों की लिस्ट में चेन्नई दूसरे नंबर पर है. वहीं, मुंबई तीसरे स्थान पर और दिल्ली आठवें स्थान पर है. दक्षिण के शहरों ने लैंगिक रूप से बेहतर समाज उच्चतम स्तर प्रदर्शन किया है. इस क्षेत्र के 25 शहरों का सर्वे किया गया है. ये सर्वे वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म ‘अवतार ग्रुप’ द्वारा ‘भारत में महिलाओं के लिए शीर्ष शहर’ किया गया. इस 25 शहरों की सूची में 16 शहर दक्षिण भारत के हैं.


   

सुरक्षा में बदलाव

   

सुरक्षा के मामले में, मुंबई और हैदराबाद टॉप पर रहे. उभरते छोटे शहरी केंद्र समूह में, तिरुवनंतपुरम ने गजब का प्रदर्शन किया है. गुरुग्राम ने सबसे कम रेटिंग दर्ज की. महानगरों में हैदराबाद और बेंगलुरू ने बेहतर देखभाल संबंधी बुनियादी ढांचे का प्रदर्शन किया, जबकि गुरुग्राम और कोयंबटूर आश्रितों के लिए अपनी असाधारण सहायता प्रणालियों के लिए सबसे आगे रहे. हैदराबाद हाई बेसिक फैसिलिटी की रेटिंग के साथ टॉप शहर के रूप में उभरा, जबकि मुंबई ने दूसरा स्थान हासिल किया.































पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे