SSC एमटीएस, हवलदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू, 31 जुलाई तक करें अप्लाई


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी एमटीएस 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट के ssc.nic.in माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती परीक्षा के लिए 31 जुलाई 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार 16 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक किया जा सकेगा। आवेदन फॉर्म में पहली बार सुधार करने पर उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा।

वैकेंसी डिटेल्स :

एमटीएस : 4887 पद

हवलदार (CBIC,CBN ) : 3439 पद

कुल पदों की संख्या : 8326

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा :

न्यूनतम : 18 वर्ष

अधिकतम : 25/ 27 वर्ष

ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन टेस्ट

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल होंगे. पीईटी और पीएसटी केवल हवलदार पद के लिए होता है।

फीस :

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला : नि:शुल्क

अन्य : 100 रुपए

ऐसे करें आवेदन :

एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

cial website of SSC ssc.gov.in.

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल समूह-1, उप समूह-3 के अन्तर्गत खंड विस्तार अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, प्रबंधक (सामान्य), सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - मूल्य मात्र -350 रु




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे