SSC सचिवालय सहायक भर्ती 2025: लोअर/अपर डिविजन क्लर्क के लिए 106 रिक्तियां


SSC सचिवालय सहायक भर्ती 2025: लोअर/अपर डिविजन क्लर्क के लिए 106 रिक्तियां

सार: SSC ने जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क और सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क और सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क के लिए विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती में कुल 106 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ: पंजीकरण प्रक्रिया 20 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा मई-जून 2025 के दौरान आयोजित की जा सकती है।

SSC सचिवालय सहायक भर्ती 2025: रिक्तियों का विवरण

कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से लगभग 70 रिक्तियां सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क के लिए हैं और लगभग 36 रिक्तियां जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क के लिए हैं।

पात्रता मानदंड:

  • जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क: उम्मीदवार को स्थायी या नियमित रूप से नियुक्त अस्थायी समूह ‘C’ कर्मचारी होना चाहिए, जिनका ग्रेड वेतन 1800 रुपये हो और जो अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और उसकी आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क: उम्मीदवार को नियमित रूप से नियुक्त जूनियर सचिवालय सहायक/निम्न श्रेणी लिपिक होना चाहिए और जो अधिसूचना में लिखी अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करता हो। उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

SSC सचिवालय सहायक वेतन:

  • जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क: ₹19,900 से ₹63,200
  • सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क: ₹25,500 से ₹81,100

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी मुद्रित प्रति, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ, संबंधित सेवा/संवर्ग नियंत्रण प्राधिकारी को भेजनी होगी। दस्तावेज़ों को 20 अप्रैल 2025 शाम 6 बजे तक क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र), ब्लॉक संख्या 12, सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 भेजना होगा।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका अक्टूबर-2025
और देखे
...
Partiyogita Nirdeshika October 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे