एमपी के 20 लोक प्रोजेक्ट में से सिर्फ 2 पूरे, 7 पर काम शुरू नहीं


एमपी के 20 लोक प्रोजेक्ट में से सिर्फ 2 पूरे, 7 पर काम शुरू नहीं

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले महाकाल लोक की तर्ज पर राज्य सरकार ने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के 20 लोक बनाने की घोषणा की थी। इनमें 14 धार्मिक और 4 सांस्कृतिक लोक शामिल हैं। इन सभी का निर्माण कार्य मप्र पर्यटन विभाग को सौंपा गया है।

एक साल बाद दैनिक भास्कर की जमीनी रिपोर्ट से पता चला कि 7 लोक ऐसे हैं जहां अब तक निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई है। 13 लोक पर काम जारी है, जिनमें से 3 प्रोजेक्ट्स में सिर्फ 10% से 30% तक ही प्रगति हुई है, जबकि 6 लोक में 40% से 60% तक काम पूरा हुआ है।

महाकाल लोक और सतना स्थित व्यंकटेश लोक लगभग पूरे हो चुके हैं। वहीं, खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में 2200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अद्वैत लोक के सेकंड फेज का काम टेंडर प्रक्रिया के चलते अटका हुआ है।

खरगोन जिले में नवग्रह लोक का काम 10 दिन पहले ही शुरू हुआ है। जब इस विषय में पर्यटन विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सभी लोकों पर कार्य हो रहा है, लेकिन इसे पूरा करने में समय लगेगा।

रिपोर्ट: गौरव शर्मा, भोपाल




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे